ETV Bharat / state

Dispensary Collapsed In Jaunpur: जौनपुर में डॉक्टर देख रहे थे मरीज, भरभराकर ढह गई डिस्पेंसरी, चार लोग घायल - सरायपोख्ता चौकी जौनपुर

जौनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरायपोख्ता चौकी इलाके में होम्योपैथ की डिस्पेंसरी अचानक ढह गई. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 10:55 PM IST

जौनपुर में ढह गई डिस्पेंसरी

जौनपुर: जिले के सीटी कोतवाली क्षेत्र स्थित सरायपोख्ता चौकी इलाके में शनिवार देर शाम होम्योपैथ की डिस्पेंसरी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. इसमें दबकर डॉक्टर सहित चार मरीज घायल हो गए. इसमें एक किशोर भी शामिल है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ, जब डॉक्टर रोज की तरह मरीज देख रहे थे.

हादसे के बाद जमा हुई भीड़: डॉक्टर मुख्तार नईगंज के रहने वाले हैं. और सरायपोख्ता चौकी इलाके में तीस साल से डिस्पेंसरी चला रहे हैं. शनिवार देर शाम डिस्पेंसरी में वह मरीज देख रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद आसपास के लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. घायल लोगों को बाहर निकाला गया. डॉक्टर मुख्तार के बेटे शमसाद ने बताया कि उसके पिता इस हादसे में घायल हुए हैं. उनका इलाज पॉलिटेक्निक चौराहे के पास एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

जिले में दर्जनों मकान जर्जर: इस मामले में घटना के के बाद जिला प्रशासन का कोई भी बयान नहीं आया है. जबकि जिले में दर्जनों मकान जर्जर अवस्था में हैं. जब भी कोई हादसा होता है तो जर्जर मकानों को लेकर हायतौबा मचती है, लेकिन कभी ठोस कार्रवाई नहीं की गई. यही कारण है कि हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है. डॉक्टर मुख्तार की डिस्पेंसरी अचानक ढहने के पीछे पास ही एक निर्माण को भी कारण बताया जा रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा गया है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में मेडिकल स्टोर संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, घायल

यह भी पढ़ें : खाकी वर्दी में फर्जी वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने नीली बत्ती कार के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर में ढह गई डिस्पेंसरी

जौनपुर: जिले के सीटी कोतवाली क्षेत्र स्थित सरायपोख्ता चौकी इलाके में शनिवार देर शाम होम्योपैथ की डिस्पेंसरी ताश के पत्ते की तरह ढह गई. इसमें दबकर डॉक्टर सहित चार मरीज घायल हो गए. इसमें एक किशोर भी शामिल है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ, जब डॉक्टर रोज की तरह मरीज देख रहे थे.

हादसे के बाद जमा हुई भीड़: डॉक्टर मुख्तार नईगंज के रहने वाले हैं. और सरायपोख्ता चौकी इलाके में तीस साल से डिस्पेंसरी चला रहे हैं. शनिवार देर शाम डिस्पेंसरी में वह मरीज देख रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद आसपास के लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. घायल लोगों को बाहर निकाला गया. डॉक्टर मुख्तार के बेटे शमसाद ने बताया कि उसके पिता इस हादसे में घायल हुए हैं. उनका इलाज पॉलिटेक्निक चौराहे के पास एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

जिले में दर्जनों मकान जर्जर: इस मामले में घटना के के बाद जिला प्रशासन का कोई भी बयान नहीं आया है. जबकि जिले में दर्जनों मकान जर्जर अवस्था में हैं. जब भी कोई हादसा होता है तो जर्जर मकानों को लेकर हायतौबा मचती है, लेकिन कभी ठोस कार्रवाई नहीं की गई. यही कारण है कि हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है. डॉक्टर मुख्तार की डिस्पेंसरी अचानक ढहने के पीछे पास ही एक निर्माण को भी कारण बताया जा रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर से इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा गया है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में मेडिकल स्टोर संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, घायल

यह भी पढ़ें : खाकी वर्दी में फर्जी वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने नीली बत्ती कार के साथ किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.