ETV Bharat / state

जौनपुर: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा

जौनपुर जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हुईं. पेपर खत्म होने के साथ ही अधिकारियों ने भी राहत भरी सांस ली है.

etvbharat
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 6:01 PM IST

जौनपुर: जनपद के 238 परीक्षा केंद्रों पर 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही थीं. इस बार बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. सभी परीक्षा केंद्रों को राउटर की मदद से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया था. सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन तरीके से निगरानी की जा रही थी. वहीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर खत्म हो गए, तो परीक्षार्थी के साथ अधिकारियों ने भी राहत भरी सांस ली. जनपद में इस बार परीक्षा पूर्णतया नकलविहीन साबित हुई है.

बोर्ड परीक्षा देते छात्र.

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए इस बार शासन स्तर से कड़े निर्देश दिए गए थे. मंगलवार को जब हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा खत्म हुई तो जनपद के अधिकारियों ने राहत भरी सांस ली. इस बार हाईस्कूल में 92 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं नकलविहीन होने के कारण बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ी है. सरकार की कोशिशों के कारण इस बार परीक्षा के दौरान कहीं भी नकल नहीं पकड़ी गई.

कंट्रोल रूम परीक्षा प्रभारी ने बताया कि आज हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. जनपद में कहीं भी नकल की कोई शिकायत नहीं पकड़ी गई है और वहीं आगे इंटर की परीक्षा भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी. बता दें 6 मार्च को इंटर की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो रही है.

इसे भी पढ़ें- गोण्डा: शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र आवश्यक

जौनपुर: जनपद के 238 परीक्षा केंद्रों पर 18 फरवरी से बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही थीं. इस बार बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. सभी परीक्षा केंद्रों को राउटर की मदद से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया था. सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन तरीके से निगरानी की जा रही थी. वहीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर खत्म हो गए, तो परीक्षार्थी के साथ अधिकारियों ने भी राहत भरी सांस ली. जनपद में इस बार परीक्षा पूर्णतया नकलविहीन साबित हुई है.

बोर्ड परीक्षा देते छात्र.

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए इस बार शासन स्तर से कड़े निर्देश दिए गए थे. मंगलवार को जब हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा खत्म हुई तो जनपद के अधिकारियों ने राहत भरी सांस ली. इस बार हाईस्कूल में 92 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं नकलविहीन होने के कारण बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ी है. सरकार की कोशिशों के कारण इस बार परीक्षा के दौरान कहीं भी नकल नहीं पकड़ी गई.

कंट्रोल रूम परीक्षा प्रभारी ने बताया कि आज हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. जनपद में कहीं भी नकल की कोई शिकायत नहीं पकड़ी गई है और वहीं आगे इंटर की परीक्षा भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी. बता दें 6 मार्च को इंटर की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो रही है.

इसे भी पढ़ें- गोण्डा: शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र आवश्यक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.