ETV Bharat / state

जौनपुर: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत पर 20 मई को होगी सुनवाई - जौनपुर जिला कोर्ट

यूपी के जौनपुर में मंगलवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अधिवक्ता ने जिला जज के सामने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. कोर्ट ने केस डायरी और आपराधिक इतिहास तलब करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 मई तय की है.

जौनपुर समाचार.
धनंजय सिंह.
author img

By

Published : May 12, 2020, 7:57 PM IST

जौनपुर: जनपद के पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह को लाइन बाजार पुलिस ने अपहरण और रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था. पूर्व सांसद के अधिवक्ता ने मंगलवार को जिला जज के सामने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. इस पर कोर्ट ने केस डायरी और आपराधिक इतिहास तलब करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 मई तय की है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन्हें प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंहल के अपहरण और जान से मारने की धमकी के बाद लाइन बाजार पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था. आज पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के जमानत के लिए जिला जज की अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र दिया गया. कोर्ट ने पूर्व सांसद का अपराधिक इतिहास और केस डायरी को तलब करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 मई तय की है. पुलिस ने मामले में अपराधिक षड्यंत्र की धारा 120 बी बढ़ा दी है.

अपनी गिरफ्तारी और अपने ऊपर लगे अपहरण जैसे गंभीर आरोप को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राजनीतिक साजिश करार देते हुए प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश यादव को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि मंत्री ने राजनीतिक द्वेश और उनकी लोकप्रियता के चलते फर्जी केस दर्ज कराया है.

जौनपुर: जनपद के पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनंजय सिंह को लाइन बाजार पुलिस ने अपहरण और रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था. पूर्व सांसद के अधिवक्ता ने मंगलवार को जिला जज के सामने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की. इस पर कोर्ट ने केस डायरी और आपराधिक इतिहास तलब करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 मई तय की है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन्हें प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंहल के अपहरण और जान से मारने की धमकी के बाद लाइन बाजार पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था. आज पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के जमानत के लिए जिला जज की अदालत में जमानत प्रार्थना पत्र दिया गया. कोर्ट ने पूर्व सांसद का अपराधिक इतिहास और केस डायरी को तलब करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 मई तय की है. पुलिस ने मामले में अपराधिक षड्यंत्र की धारा 120 बी बढ़ा दी है.

अपनी गिरफ्तारी और अपने ऊपर लगे अपहरण जैसे गंभीर आरोप को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राजनीतिक साजिश करार देते हुए प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश यादव को इसका जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि मंत्री ने राजनीतिक द्वेश और उनकी लोकप्रियता के चलते फर्जी केस दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.