जौनपुर: जिले में मड़ियाहूं तहसील कि रिकेबीपुर गांव में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलने के बावजूद वे अपना आवास नहीं बना पा रहे हैं. आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग उनका आवास बनने नहीं दे रहे हैं, जिसकी शिकायत को लेकर पीड़ित डीएम ऑफिस पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री आवास जौनपुर में गरीबों के लिए मुसीबत बना हुआ है. दरअसल मड़ियाहूं तहसील की रिकेबीपुर गांव में अनुसूचित जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला और वह उसकी निर्माण की तैयारी करने लगे.
आरोप है कि उन्होंने जमीन पर जैसे ही निर्माण कार्य शुरू किया, गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनके निर्माण कार्य को रूकवा दिया. अब यह गरीब ठंड के मौसम में अधिकारियों के दरवाजों पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जौनपुर: अल्टीमेटम के बाद भी लेखपालों का प्रदर्शन, कहा-हम डरने वाले नहीं
उप जिलाधिकारी ने भी इन गरीबों को आवास बनाने के लिए आदेश दे रखा है, लेकिन उनका आदेश भी अब सिर्फ एक कोरा कागज बन कर रह गया है. सोमवार को पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय पर 5 घंटे तक कड़ाके की ठंड में डीएम का इंतजार करते रहे, लेकिन मीटिंग के चलते उनकी मुलाकात नहीं हो सकी.