जौनपुर: बसपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके करीबी ने चुनाव जिताने के नाम पर उनसे 13 करोड़ की मांग की. वहीं पैसे देने से मना करने पर उनके साथ गाली-गलौज हुई और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को सूचना दी. इसके बाद थाना कोतवाली में पांच नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
क्या है मामला
- जौनपुर में बसपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह को पार्टी कार्यालय में घुसकर जान से मारने की धमकी मिली.
- कोतवाली थाना अंतर्गत पॉलीटेक्निक चौराहा पर है अशोक सिंह का चुनाव कार्यालय.
- करीब 10 लोगों ने रात में उनसे गाली-गलौज की और चुनाव जिताने के लिए 13 करोड़ की मांग रखी.
- पैसा देने से मना करने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भी दी, वहीं शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले. निर्दल प्रत्याशी से मांगे 13 करोड़.
क्या हुई कार्रवाई
- थाना कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.
- प्रत्याशी ने घटना में शामिल पांच नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
- पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है.
- जिलाधिकारी ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.
- वहीं प्रत्याशी ने जिलाधिकारी से अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग भी की है.