जौनपुर: जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवती का शव घर के अंदर उसके कमरे से ही बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि, युवती रोजाना की तरह खाना खाकर अपने कमरे में सोने गई थी. इसके बाद सुबह बिस्तर पर युवती का खून से लथपथ शव देखकर घर में चीख पुकार मच गई.
क्या है पूरा मामला
जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा गांव के निवासी लालमणि की पुत्री प्रियंका रोज की तरह खाना खाकर कमरे में सोने चली गयी. इसके बाद सुबह जब काफी देर तक प्रियंका बाहर नहीं आयी तो घर वाले उसे जगाने के लिए कमरे में गए. इस दौरान कमरे में खून से लथपथ शव देखकर घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. चीख पुकार मचते ही आस पड़ोस के लोग भी इकठ्ठा हो गए. शव देखकर यह लग रहा था की धारदार हथियार से युवती का गला रेता गया था. पूरे कमरे में खून फैला हुआ था.
इसे भी पढ़ें : फिरोजाबाद: चुनावी रंजिश में फायरिंग, महिला की मौत
परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके अलावा घटनास्थल पर छानबीन भी की गई. एसओ सरपतहां जेपी सिंह ने बताया कि घटना के हर पहलू पर छानबीन की जा रही है. हत्या क्यों की गई है अभी इसकी वजह पता नहीं चल रही. उन्होंने बताया कि घर का दरवाजा बंद है, ऐसे में छत के रास्ते से ही कोई अंदर आया होगा. तहरीर मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.