जौनपुर: जहां एक ओर आर्थिक मंदी की चपेट में इन दिनों पूरा देश है. वहीं जौनपुर का बाजार भी इस मंदी से अछूता नहीं है. आर्थिक मंदी का असर अब छोटे बाजारों पर भी गहरा हो चुका है, जिसके चलते बड़े व्यापारी से लेकर छोटे व्यापारी तक परेशान हैं. जौनपुर में पिछले एक महीने के अंदर चार बड़े शॉपिंग मॉल बंद हो चुके हैं.
जौनपुर में आर्थिक मंदी का असर अब धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है. पिछले एक महीने में लगातार नुकसान उठा रहे चार शॉपिंग मॉल बंद हो चुके हैं. वी-2 और बाजार इंडिया जैसे शॉपिंग मॉल के बंद होने की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी नौकरियों से भी हाथ धोना पड़ा. वहीं बाजार के छोटे दुकानदार भी आर्थिक मंदी से परेशान हैं.
जिस तरीके से बाजार से ग्राहक गायब हो चुका है, उससे दुकानदारों की हालत खस्ता हो चली है. धीरे-धीरे दुकानदारों का मुनाफा अब घाटे में तब्दील हो रहा है. वहीं इस आर्थिक मंदी के पीछे व्यापारी सबसे ज्यादा नोटबंदी और जीएसटी को वजह बता रहे हैं. अब तक जौनपुर का ऑटोमोबाइल बाजार ही आर्थिक मंदी की चपेट से प्रभावित दिख रहा था, लेकिन अब इसका असर चारों तरफ दिखाई पड़ रहा है.
जौनपुर के व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष इंदू सिंह ने बताया कि आर्थिक मंदी का इतना बुरा असर बाजारों पर पड़ा है. शॉपिंग मॉल ही नहीं बल्कि बाजार के और भी दुकानदार प्रभावित हैं. वहीं कुछ छोटे दुकानदारों के लिए तो शाम तक अपने घर का खर्चा भी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है.