जौनपुर: जिले के मुंगराबादशाहपुर के अंजही मोहल्ले में 16वीं का खाना बनाते समय अचानक गैस रिसाव हो गया और आग लग गई. इस दौरान वहां मौजूद चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. आनन फानन में घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया.
इसे भी पढे़ं :- जौनपुर: मासूमों की जिन्दगी से हो रहा खिलवाड़, बिना केंद्र प्रभारी के ही चल रहा पोषण पुनर्वास केंद्र
गैस रिसाव से लगी आग
मुंगराबादशाहपुर के अंजही मोहल्ले निवासी अशोक कुमार गुप्ता के मां के मृत्यु के बाद 16 वीं का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान खाना बनाते समय अचानक गैस से रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग लग गई. अचानक आग लगने से कारीगरों में भगदड़ मच गई जिसमें चार मजदूर बुरी तरह से झुलस गये.
आनन फानन में चारों कारीगरों को इलाज के लिये सीएचसी भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.