जौनपुर:शादी समारोह से लौट रही अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी. जिससे गाड़ी में सवार पांच लोगों में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकीचार गंभीर रुप से घायल है.कई बार पलटने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.वहीं उसमें सवार लोगभी बुरी तरह से घायल हो गये. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया.जहां उनका का उपचार चल रहा है.
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में मल्हनी निवासी वैवाहिक कार्यक्रम से सिंगरमाऊ गये थे. घर वापसी के लिए सरायख्वाजा पहुँचे थे, कि गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल हो गए. परिजनों को मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
स्थानीय नागरिक हरिलाल ने बताया कि खुटहन की तरफ से गाड़ी आ रही थी. जो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. गाड़ी गिरने के बाद कई पलटी खाते हुए कई मीटर तक आगे गई. गाड़ी में बैठे लोग बीच में ही गिर गए. जिससे लोगों को बहुत चोट आई है. हम लोगों ने घायलों कोउठाकर किसी तरह हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. बाकी चारों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया किसराय ख्वाजा थाना क्षेत्र मेंगाड़ी पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.