जौनपुर: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. जनप्रतिनिधि अलग-अलग तरीकों से इस संकट की घड़ी में जनता की मदद कर रहे हैं. भाजपा के बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा जहां खाद्यान्न देकर मदद कर रहे हैं तो वहीं लॉकडाउन के पहले दिन से ही फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से जुड़ते हैं और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद समाधान भी अधिकारियों से कराते हैं.
भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की फेसबुक लाइव के दौरान जुबान फिसल गई और उनके मुंह से 'कोरोना का शुभारंभ' शब्द निकल गया. इस पर विपक्षी नेताओं ने उनका खूब मजाक उड़ाया है. उनका यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को सपा नेत्री पंखुड़ी पाठक ने भी ट्विटर से शेयर किया था.
BJP जिला उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, परिवार के 5 लोग घायल
वहीं अब भाजपा विधायक ने इस वायरल वीडियो को विपक्षियों की चाल बताया है. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर तब तक कुछ नहीं बोलूंगा, जब तक मैं अपना लाइव पूरा नहीं देख लेता कि कहीं उसमें कोई कट, पेस्ट तो नहीं हैं.