ETV Bharat / state

जौनपुर में काला जादू: 14 मौतों के बाद मर्द बना औरत

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 11:11 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 11:49 PM IST

आस्था या अंधविश्वास चाहे जो है पर यह सच है कि प्रदेश के जौनपुर में काला जादू के डर से एक पुरुष महिला बनकर रहने लगा. करीब 27 सालों से यह शख्स साड़ी पहन कर साज-सज्जा कर महिलाओं की तरह रहता है. इनका मानना है कि काले जादू के कारण इनके घर में 14 मौतें हो चुकी हैं और अगर यह महिला की तरह नहीं रहे तो इनकी भी मौत हो सकती है.

मर्द बना औरत

जौनपुर: काला जादू का नाम सुनते ही लोग अंदर तक सिहर जाते हैं. इसका एक उदाहरण जफराबाद थाना स्थित हौज खास में दिखा.

जिले में एक पुरुष पिछले 27 सालों से महिला की तरह जीवन-यापन कर रहा है. पुरुष का मानना है कि अगर वह महिला की तरह श्रृंगार आभूषण और पोशाक न पहने तो उसके घर में मौतों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं उसकी भी तबीयत खराब हो जाएगी, जिससे उसकी मौत भी हो सकती है.

14 मौतों के बाद मर्द बना औरत.

वहीं चिंताहरण ने बताया कि उनके घर में 14 मौतें इस काले जादू की वजह से हो चुकी हैं. घर में समस्याओं का अंबार लगने के बाद झाड़-फूंक कराने गए तो पता चला कि बंगाल के काले जादू का असर उनके ऊपर है. इस काले जादू को लेकर उनका कहना है अगर वह महिला की तरह साड़ी पहनकर रहे तो उनका जीवन सामान्य हो जाएगा. तब से वह अभी तक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए जीवन जी रहे हैं. चिंताहरण सिंह की पहली शादी 14 वर्ष की उम्र में जौनपुर के जफराबाद थाने के हौजखास में हुई थी. कुछ सालों बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई. चिंताहरण कमाने के लिए बंगाल चले गए, जहां ईंट भट्ठे पर काम करने लगे. चिंताहरण जिस दुकान से सामान लेते थे उनकी लड़की से उनका प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद चिंताहरण ने शादी कर ली. कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य चलती रही. उसके बाद चिंताहरण अपने घर वापस आए, जिसके बाद लड़की ने उन्हें वापस बुलाने के लिए काले जादू का सहारा लिया और चिंताहरण की याद में उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र की सिद्धि का केंद्र बना 'लोना चमाइन का कुआं'`

काले जादू का असर इनके पूरे परिवार पर होने लगा. धीरे-धीरे इनके बच्चों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया और परिवार में कुल 14 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद चिंताहरण सिंह झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास गए. शोखा ओझा ने बताया कि उनके घर में काला जादू हुआ है. इस काले जादू का असर तभी खत्म होगा जब आप महिला की तरह रहने लगेंगे. चिंताहरण कुछ दिनों तक चोरी-छिपे घर में महिला का वस्त्र धारण करने लगे. वहीं अब वह महिला के रूप में सबके सामने रह रहे हैं.

जौनपुर: काला जादू का नाम सुनते ही लोग अंदर तक सिहर जाते हैं. इसका एक उदाहरण जफराबाद थाना स्थित हौज खास में दिखा.

जिले में एक पुरुष पिछले 27 सालों से महिला की तरह जीवन-यापन कर रहा है. पुरुष का मानना है कि अगर वह महिला की तरह श्रृंगार आभूषण और पोशाक न पहने तो उसके घर में मौतों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं उसकी भी तबीयत खराब हो जाएगी, जिससे उसकी मौत भी हो सकती है.

14 मौतों के बाद मर्द बना औरत.

वहीं चिंताहरण ने बताया कि उनके घर में 14 मौतें इस काले जादू की वजह से हो चुकी हैं. घर में समस्याओं का अंबार लगने के बाद झाड़-फूंक कराने गए तो पता चला कि बंगाल के काले जादू का असर उनके ऊपर है. इस काले जादू को लेकर उनका कहना है अगर वह महिला की तरह साड़ी पहनकर रहे तो उनका जीवन सामान्य हो जाएगा. तब से वह अभी तक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए जीवन जी रहे हैं. चिंताहरण सिंह की पहली शादी 14 वर्ष की उम्र में जौनपुर के जफराबाद थाने के हौजखास में हुई थी. कुछ सालों बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई. चिंताहरण कमाने के लिए बंगाल चले गए, जहां ईंट भट्ठे पर काम करने लगे. चिंताहरण जिस दुकान से सामान लेते थे उनकी लड़की से उनका प्रेम प्रसंग हो गया, जिसके बाद चिंताहरण ने शादी कर ली. कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य चलती रही. उसके बाद चिंताहरण अपने घर वापस आए, जिसके बाद लड़की ने उन्हें वापस बुलाने के लिए काले जादू का सहारा लिया और चिंताहरण की याद में उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र की सिद्धि का केंद्र बना 'लोना चमाइन का कुआं'`

काले जादू का असर इनके पूरे परिवार पर होने लगा. धीरे-धीरे इनके बच्चों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया और परिवार में कुल 14 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद चिंताहरण सिंह झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास गए. शोखा ओझा ने बताया कि उनके घर में काला जादू हुआ है. इस काले जादू का असर तभी खत्म होगा जब आप महिला की तरह रहने लगेंगे. चिंताहरण कुछ दिनों तक चोरी-छिपे घर में महिला का वस्त्र धारण करने लगे. वहीं अब वह महिला के रूप में सबके सामने रह रहे हैं.

Intro:जौनपुर | जफराबाद थाना स्थित हौज खास में बंगाल के जादू के खौफ का असर देखने को मिला. जहां पर एक पुरुष पिछले 27 सालों से महिला की तरह जीवन-यापन कर रहा है. पुरुष का मानना है कि अगर वह महिला की तरह श्रृंगार आभूषण और पोशाक ना पहने तो उसके घर में मौत का सिलसिला शुरू हो जाएगा. उसकी भी तबीयत खराब हो जाएगी जिसके कारण उसे उसकी मौत हो सकती है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके घर में 12 मौतें इस काले जादू के वजह से हो चुकी हैं. घर में समस्याओं का अंबार लगने के बाद झाड़ फूंक कराने गया तो पता चला कि बंगाल के काले जादू का असर उसके ऊपर है. अगर वह महिला की तरह साड़ी पहनकर रहे तो उसके जीवन सामान्य सही हो जाएगा तब से वह अभी तक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए जीवन जी रहा है.



Body:जफराबाद थाना के हौज खास में चिंताहरण सिंह की पहली शादी 14 वर्ष में जौनपुर में हुई थी. कुछ सालों बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई. चिंताहरण कमाने के लिए बंगाल चले गए जहां ईट भट्टे पर काम करने लगे. चिंताहरण जिस दुकान से सामान लेते थे उन्हीं की लड़की से उनका प्रेम प्रसंग हो गया जिसके बाद चिंताहरण ने शादी कर ली. कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य चलती रही उसके बाद चिंताहरण अपने घर वापस आए. जिसके बाद लड़की ने बुलाने के लिए काले जादू का सहारा लिया और चिंताहरण की याद में उसकी मौत हो गई.काले जादू का असर इनके पूरे परिवार पर होने लगता है धीरे-धीरे इनके बच्चे खत्म होने लगते हैं और परिवार में कुल 12 मौतें होती हैं जिसको लेकर चिंता हरण सिंह चिंतित होकर शोखा ओझा के पास गए तो उन्होंने बताया कि आपके घर में ब्लैक जादू है. तभी सही होगा जब आप महिला की तरह रहने लगेंगे चिंताहरण कुछ दिनों तक चोरी-छिपे घर में महिला का वस्त्र धारण करने लगें.







चिंताहरण के पड़ोसी ने बताया कि उनकी बंगाल में शादी हुई थी बताते हैं तभी से उनके ऊपर उसका असर होने लगा है कुछ दिनों तक गांव में चोरी छुपे पहनते थे पर अब पूरी तरह से महिला की तरह रहते हैं उन्हें गांव में कोई कुछ नहीं कहता है. चिंता हरण के लड़का दिनेश ने बताया कि हम शुरू से ही पापा को इसी ड्रेस में देखते हैं पापा कहीं भी थाने कचहरी हॉस्पिटल या कोई काम होता है तो इसी ड्रेस में जाते हैं हम लोग भी पापा का हाथ बढ़ाने के लिए घर में काम करते हैं


Conclusion:चिंताहरण ने बताया कि 27 साल से साड़ी, आभूषण एवं श्रृंगार करते हैं. 3 सालों से घर में पहन कर आते थे पर 24 साल से लगातार इसे ड्रेस में रहते है. चिंता हरण आगे बताते हैं कि उनकी दूसरी शादी बंगाल में हुई थी जो वहां पर उनकी पत्नी द्वारा काला जादू किया गया है.अगर वह इस ड्रेस में नहीं रहेंगे तो घर में मौत का सिलसिला शुरू हो जाएगा घर में टोटल 12 मौतें हो चुकी हैं जिसमें से दो लड़की, दो लड़का और उनकी पत्नी भी शामिल है. घर में समस्याएं बढ़ने लगी तो झाड़-फूंक करने वाले दिखाया गया तो पता चला कि उनके ऊपर उनकी पत्नी द्वारा काला जादू किया गया महिला धारण करना पड़ेगा. चिंताहरण आज पूरी तरह से महिला की तरह श्रृंगार करते हैं और काम पुरुष वाली कर रहे हैं.

बाईट - चिंताहरण ( महिला के भेष में पुरुष)

बाईट - दिनेश - चिंताहरण (पुत्र)

बाईट - रतन परमार ( पड़ोसी)

Thanks & Regards
Surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473
Last Updated : Nov 4, 2019, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.