जौनपुर: लॉकडाउन के दौरान विभिन्न साधनों के जरिए कई मजदूर अपने गन्तव्य की ओर रवाना हो चुके हैं. ट्रक के माध्यम से जौनपुर पहुंचे कई श्रमिकों ने बताया कि ट्रक मालिकों ने इन मजदूरों से किराये वसूले हैं.
मजदूरों का पलायन जारी
लॉकडाउन के दौरान देश के हर कोने से मजदूरों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है. मुंबई से ट्रकों और गाड़ियों के जरिए 50-60 व्यक्ति पांच-पांच दिन का सफर तय कर जौनपुर एवं आसपास के क्षेत्र पहुंच रहे हैं. सवारियों में महिलाएं, बच्चे व पुरुष भी शामिल हैं.
चालकों ने वसूले किराये
श्रमिक राहुल ने बताया कि 4 दिन बाद मुंबई से जौनपुर पहुंचे हैं. अभी और आगे जाना है. ट्रक चालक ने किराये के तौर पर 3 हजार रुपये लिए हैं. टेम्परेचर परीक्षण करने के बाद 150 रुपये लेकर प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. प्रमाण पत्र की मदद से ही सफर करने की अनुमति है.