जौनपुर: मड़ियाहूं विकासखंड के कुरनी प्राथमिक विद्यालय का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षामित्र से '17 का पहाड़ा' सुनाने को कहा, जिस पर शिक्षामित्र द्वारा न सुना पाने पर डीएम ने सस्पेंड कर दिया. डीएम ने बच्चों की संख्या स्कूल में कम होने पर भी नाराजगी जताई.
डीएम दिनेश कुमार सिंह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने मड़ियाहूं विकास खण्ड के कुरनी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिक्षामित्र मीरा सिंह से '17 का पहाड़ा' सुनाने के लिए कहा, जिस पर शिक्षामित्र द्वारा नहीं सुना पाने पर सस्पेंड करने का निर्देश दिए. विद्यालय में 222 पंजीकृत बच्चों में से मात्र 09 बच्चे उपस्थित मिले, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- जौनपुर की राधा यादव का महिला T-20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में चयन, गांव में मनाई गईं खुशियां
विद्यालय में अध्यापकों की संख्या बच्चों की सख्या के सापेक्ष ज्यादा मिली. इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि बच्चों की संख्या के हिसाब से शिक्षक रखे जाए. प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्यामिनी सिंह को बाउन्ड्री वाल के किनारे पेड़ लगवाने और बच्चों को टाट-पट्टी पर खाना खिलाने के निर्देश दिए.