जौनपुर: जनपद में टिड्डियों के संभावित हमले को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. वहीं किसान भी टिड्डियों के इस हमले को लेकर काफी परेशान हैं. मक्के की खेती करने वाले किसानों की रातों की नींद गायब हो गई है. जनपद में बड़े पैमाने पर मक्के की खेती होती है और इस खेती के जरिए ही उनको अच्छी आमदनी भी होती है. लेकिन अगर टिड्डियों का हमला हुआ तो किसानों के सपने टूट जाएंगे. अभी किसान सब्जी की खेती के नुकसान से उबरे भी नहीं थे कि उन्हें टिड्डियों के हमले का डर सताने लगा है.
इन किसानों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. मक्के की खेती करने वाले किसान सत्येंद्र चौहान ने बताया कि वह लोग मक्के की खेती की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें टिड्डियों के हमले की खबर ने बेचैन कर दिया है. सब्जी की खेती के घाटे से वह अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब उन्हें मक्के की खेती पर टिड्डियों के हमले का डर सताने लगा है.
वहीं एक अन्य किसान सुरेश पाल ने बताया कि मक्के की खेती को पहले भी टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया था. वहीं इस बार फिर सुना है कि टिड्डियों का हमला हो रहा है. ऐसे में इस नुकसान से कैसे बचेंगे. पहले तो संख्या कम थी तो बच जाते थे. अब तो बचना भी मुश्किल होगा.
इस बारे में जनपद के उप कृषि निदेशक जयप्रकाश ने बताया कि टिड्डियों के हमले को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है. समाचार पत्रों से लेकर किसानों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी इसके बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं.