जौनपुरः जिला प्रशासन लगातार भू-माफियाओं पर नकेल कसने का काम कर रहा है. शनिवार को सदर तहसील स्थित लाइनबाजार थाना क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. इस जमीन को भूमाफिया ने कागजों की हेराफेरी कर अपने नाम करा लिया था. जिस पर एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने बड़ी कार्रवाई करते कब्जा मुक्त कराया है. पिछले तीन दिनों में प्रशासन ने करीब 60 करोड़ की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त करायी है.
पढ़ेंः जौनपुर का एक स्वास्थ्य केंद्र ऐसा, जहां हमेशा लगा रहता है ताला
बता दें, कि सदर तहसील स्थित लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रंजीतपुर व सीहीपुर में ग्राम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. एसडीएम सदर तहसील की टीम व लाइनबाजार थाना क्षेत्र पुलिस फोर्स के साथ पिछले 3 दिनों से एक्शन मूड में है. कब्जे से मुक्त कराई गई दोनों जमीनों पर जिला प्रशासन ने अपना कब्जा करते हुए बोर्ड लगाया है. इस कार्रवाई से जनपद जौनपुर के भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप