जौनपुरः जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. धरना में उत्तर कर्मचारी संघ से जुड़े कार्यकर्ता, अध्यक्ष, मंत्री सहित पदाधिकारी शामिल हुए. धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी, तब तक संघर्ष चलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें- आमरण अनशन पर बैठे कैट एम्बुलेंस कर्मचारी, CM केजरीवाल बोले- ये हड़ताल गैर कानूनी है
हमारी 11 सूत्रीय मांगे हैं. जिसमें मुख्य मांग है कि पुरानी पेंशन बहाली किये जाने को लेकर है. दूसरी मांग उसमें से है जो सरकार पचास उम्र वाले को जबरदस्ती रिटायर करने का काम कर रही है.
-राकेश कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद