जौनपुर : जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मदरहा गांव स्थित इंटर कालेज में प्राइवेट टीचर ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने ब्लैकबोर्ड और एक पेज पर सुसाइड नोट भी लिखा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आजमगढ़ का रहने वाला था टीचर : शाहगंज कोतवाली स्थित बीबीगंज चौकी क्षेत्र के मदरहा गांव में माता मरजादी देवी कन्या इंटर कालेज है. यहां आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकडवल गांव निवासी 19 वर्षीय नवीन कुमार प्रजापति पुत्र पवन प्रजापति प्राइवेट टीचर था. नवीन पास के ननिहाल परासिन गांव में रहता था. वह कक्षा पांच तक के बच्चों को पढ़ाता था. सुबह के वक्त कक्षा आठ तक के बच्चों को स्कूल में ही कोचिंग भी पढ़ाता था. सोमवार की सुबह छह बजे नवीन घर से कोचिंग पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंचा. इसके बाद ब्लैक बोर्ड पर और एक पेज में लिखा कि लव यू मॉम डैड, माई लाइफ इज वेरी बोरिंग. इसके बाद आत्महत्या कर ली.
एक बर्थ डे पार्टी में हुआ था विवाद : कोचिंग पढ़ने आए बच्चों ने टीचर का शव देखकर शोर मचाया. परिजनों और विद्यालय प्रबंधक रोहित सिंह को भी जानकारी दी. रोहित सिंह ने घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. नवीन अपनी मां व 16 वर्षीय बहन के साथ ननिहाल में ही रहता था. पिता दिल्ली में ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्यरत हैं. छोटा भाई प्रवीण प्रजापति प्रयागराज रह पढ़ाई कर रहा है. असामयिक मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. जिस स्कूल में नवीन ने आत्महत्या की. उसी स्कूल में उसकी बहन भी पढ़ती है. घटना के बाद एक टीचर ने बताया कि स्कूल में कुछ दिन पूर्व एक बर्थ डे पार्टी हुई थी. नवीन का पार्टी में किसी से विवाद हुआ था. चौकी इंचार्ज विनोद अंचल ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : बेकाबू कार ने 120 की रफ्तार में युवक को मारी टक्कर, अलाव ताप रही महिला को भी कुचला, दोनों की मौत