ETV Bharat / state

जौनपुर: अस्पतालों से 10 दिन में बिना जांच के ही छोड़े जा रहे कोरोना के मरीज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना अस्पतालों में भर्ती मरीजों को शिकायत है कि उन्हें बिना जांच के 10 दिन के बाद अस्पताल से छोड़ दिया जा रहा है. इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के मरीजों को 10 दिन भर्ती रखने के बाद छोड़ देने के निर्देश हैं.

बिना जांच के ही छोड़े जा रहे हैं कोरोना के मरीज
बिना जांच के ही छोड़े जा रहे हैं कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:25 PM IST

जौनपुर: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस समय जनपद में 3678 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. इन मरीजों में 3195 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी लगभग 500 मरीजों का इलाज चल रहा है. जनपद में L1 के 2 अस्पताल बनाए गए हैं तो वहीं गंभीर मरीजों के लिए L2 अस्पताल बनाए गए हैं, लेकिन इन अस्पतालों में जिस तरह की साफ सफाई होनी चाहिए वह दिखाई नहीं दे रही है. यहां भर्ती कोरोना वायरस मरीजों को प्रशासन से कई शिकायतें भी हैं. इन मरीजों का कहना है कि यहां पर 10 दिन होते ही बिना जांच के ही मरीजों को छोड़ दिया जाता है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे गलत नहीं मानते हैं.

बिना जांच के ही छोड़े जा रहे हैं कोरोना के मरीज

जनपद में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस का कारण जिले में अस्पतालों की क्षमता को तो बढ़ा लिया गया है, लेकिन व्यवस्थाओं में अभी भी खामियां हैं. पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में बनाए गए रामानुजम हॉस्टल के L1 हॉस्पिटल में 200 से ज्यादा कोरोना वायरस मरीज भर्ती हैं. यहां भर्ती मरीजों को शिकायत है कि यहां पर 10 दिन होने के बाद ही उनको बिना जांच के छोड़ दिया जाता है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. जांच में जब रिपोर्ट नेगेटिव आए तभी छोड़ा जाए क्योंकि इससे संक्रमण का भी खतरा रहेगा. वहीं साफ-सफाई की व्यवस्था से भी कोरोना मरीज संतुष्ट नहीं नजर आए क्योंकि अस्पताल परिसर में ही पीपीई किट, मास्क और बेड कवर जगह-जगह बिखरे हुए थे, जो संक्रमण को दावत दे रहे हैं.

इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन से नई गाइडलाइन जारी हुई हैं. जिसमें यह निर्देश दिया गया है कि जो भी मरीज कोरोना अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें 10 दिन के बाद छोड़ दिया जाए, क्योंकि 10 दिन भर्ती रहने के बाद उनमें संक्रमण फैलाने की क्षमता खत्म हो जाती है. इसीलिए इन मरीजों को छोड़ने से पहले उन्हें यह निर्देश भी दिया जाता है कि वह 1 हफ्ते होम आइसोलेशन में रहेंगे.

जौनपुर: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस समय जनपद में 3678 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. इन मरीजों में 3195 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अभी लगभग 500 मरीजों का इलाज चल रहा है. जनपद में L1 के 2 अस्पताल बनाए गए हैं तो वहीं गंभीर मरीजों के लिए L2 अस्पताल बनाए गए हैं, लेकिन इन अस्पतालों में जिस तरह की साफ सफाई होनी चाहिए वह दिखाई नहीं दे रही है. यहां भर्ती कोरोना वायरस मरीजों को प्रशासन से कई शिकायतें भी हैं. इन मरीजों का कहना है कि यहां पर 10 दिन होते ही बिना जांच के ही मरीजों को छोड़ दिया जाता है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे गलत नहीं मानते हैं.

बिना जांच के ही छोड़े जा रहे हैं कोरोना के मरीज

जनपद में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस का कारण जिले में अस्पतालों की क्षमता को तो बढ़ा लिया गया है, लेकिन व्यवस्थाओं में अभी भी खामियां हैं. पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में बनाए गए रामानुजम हॉस्टल के L1 हॉस्पिटल में 200 से ज्यादा कोरोना वायरस मरीज भर्ती हैं. यहां भर्ती मरीजों को शिकायत है कि यहां पर 10 दिन होने के बाद ही उनको बिना जांच के छोड़ दिया जाता है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. जांच में जब रिपोर्ट नेगेटिव आए तभी छोड़ा जाए क्योंकि इससे संक्रमण का भी खतरा रहेगा. वहीं साफ-सफाई की व्यवस्था से भी कोरोना मरीज संतुष्ट नहीं नजर आए क्योंकि अस्पताल परिसर में ही पीपीई किट, मास्क और बेड कवर जगह-जगह बिखरे हुए थे, जो संक्रमण को दावत दे रहे हैं.

इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन से नई गाइडलाइन जारी हुई हैं. जिसमें यह निर्देश दिया गया है कि जो भी मरीज कोरोना अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें 10 दिन के बाद छोड़ दिया जाए, क्योंकि 10 दिन भर्ती रहने के बाद उनमें संक्रमण फैलाने की क्षमता खत्म हो जाती है. इसीलिए इन मरीजों को छोड़ने से पहले उन्हें यह निर्देश भी दिया जाता है कि वह 1 हफ्ते होम आइसोलेशन में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.