ETV Bharat / state

जौनपुर: संचार कम्पनियां लोगों को लगा रही हैं चूना, उपभोक्ता परेशान - जौनपुर समाचार

जिले में उपभोक्ता संचार कम्पनियां के धीमे नेटवर्क से परेशान हैं. उपभोक्ता का कहना है कि एक लोडिंग में काफी समय लग रहा है. संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं से 4जी का रिचार्ज करवाने के बाद 2जी की स्पीड भी नहीं दे रही हैं

संचार कम्पनियों से उपभोक्ता परेशान.
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:31 AM IST

जौनपुर: मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर सभी संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं को चूना लगा रही हैं. संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं से 4जी का रिचार्ज करवाने के बाद 2जी की स्पीड भी नहीं दे रही हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त रहता है.

संचार कम्पनियों से उपभोक्ता परेशान.

मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर लगभग हर संचार कम्पनियों ने अपने टावर लगा रखे हैं. उपभोक्ता 4जी सिम कार्ड खरीदकर 4जी का रिचार्ज करवाती हैं. वहीं संचार कम्पनियां 4 जी का रिचार्ज उपभक्ताओ से कराने के बाद 2 जी का भी स्पीड नहीं दे पा रही हैं. एक लोडिंग में घंटों समय लगता है.

कम्पनियां 4 जी सुविधा के नाम पर 2 जी सुविधा दे रहीं हैं, जबकि पैसा 4 जी का ले रही हैं. नेटवर्क की समस्या आए दिन बनी रहती है. समस्या के चलते कार्य बाधित हो रहा है.
सुशील श्रीवास्तव, उपभोक्ता

जौनपुर: मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर सभी संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं को चूना लगा रही हैं. संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं से 4जी का रिचार्ज करवाने के बाद 2जी की स्पीड भी नहीं दे रही हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त रहता है.

संचार कम्पनियों से उपभोक्ता परेशान.

मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर लगभग हर संचार कम्पनियों ने अपने टावर लगा रखे हैं. उपभोक्ता 4जी सिम कार्ड खरीदकर 4जी का रिचार्ज करवाती हैं. वहीं संचार कम्पनियां 4 जी का रिचार्ज उपभक्ताओ से कराने के बाद 2 जी का भी स्पीड नहीं दे पा रही हैं. एक लोडिंग में घंटों समय लगता है.

कम्पनियां 4 जी सुविधा के नाम पर 2 जी सुविधा दे रहीं हैं, जबकि पैसा 4 जी का ले रही हैं. नेटवर्क की समस्या आए दिन बनी रहती है. समस्या के चलते कार्य बाधित हो रहा है.
सुशील श्रीवास्तव, उपभोक्ता

Intro:मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर सभी संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं को चुना लगा रही है,उपभोक्ताओं से 4 जी का रिचार्ज करवाने के बाद 2 जी की स्पीड भी नही दे रही है,जिसके चलते उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त रहता है। Body:मछलीशहर तहसील मुख्यालय पर लगभग हर संचार कम्पनियां अपनी टावर लगाए हुए है,सभी कम्पनियों के लोग उपभोक्ताओं को 4 जी का सिम कार्ड बाटकर 4 जी का रिचार्ज करवाती है,संचार कम्पनियां 4 जी का रिचार्ज उपभक्ताओ से कराने के बाद 2 जी का भी स्पीड नही दे पा रही है,कोई भी वीडियो घण्टो लोड करने के बाद भी लोड नही हो पाता,जिसके कारण उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त रहता है।
वाइट
उपभोक्ता सुशील श्रीवास्तव का कहना है कि संचार कम्पनियों की व्यवस्था से लोग परेशान है,4 जी का रिचार्ज कराने के बाद भी 2 जी का स्पीड नही दे पा रही है,जिसके चलते कोई भी वीडियो लोड नही हो पाता।Conclusion:अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.