जौनपुर: उन्नाव रेपकांड के चलते प्रदेश की योगी सरकार विपक्ष से बुरी तरह से घिरी हुई है. भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर इसके मुख्य आरोपी हैं. पीड़िता के पूरे परिवार को ट्रक से जान से मारने के प्रयास के चलते यह घटना फिर से सुर्खियों में आ गई है. हादसे में पीड़िता जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन अभी तक उसे कोई न्याय नहीं मिल पाया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे-
- बुधवार को जौनपुर में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे.
- कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा योगी सरकार में प्रदेश में जंगलराज छाया हुआ है.
- जिलाध्यक्ष ने कहा प्रदेश में जंगलराज के चलते अब बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई है.
कहीं न कहीं इन घटनाओं के पीछे बीजेपी के कुछ मंत्रियों और विधायकों का भी हाथ है. इस घटना में जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम सब ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे.
-इंद्रभुवन सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष