जौनपुर: जिले में कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर सात दिवसीय हस्ताक्षर अभियान चला रही है. इसके तहत जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर विरोध दर्ज कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि के विरोध में लोगों से हस्ताक्षर कराया गया.
पढ़ें- जौनपुर: मूर्ति विसर्जन को जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर उतरा करंट, एक की मौत
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये सरकार कानून व्यवस्था, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दे रही है. हमारी मांग है की यूपी के सीएम कानून व्यवस्था पर ध्यान दें.