जौनपुर: जिल के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हैं. जौनपुर में नामांकन के पांचवें दिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की. कांग्रेस ने डॉ. राकेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. राकेश मिश्रा पार्टी में जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव, महासचिव, उपाध्यक्ष एवं मनरेगा के जिला चेयरमैन के पद पर भी रह चुके हैं.
बता दें, प्रदेश के सात विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग की घोषणा के बाद नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. 9 से 16 अक्टूबर तक नामांकन किया जाना है. इसके बाद 3 नवंबर को मतदान और 10 को उपचुनाव के परिणाम घोषित होंगे.
मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में सपा-बसपा के बाद कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी का पत्ता खोला. डॉ. राकेश मिश्रा को कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर उतारा गया है. राकेश मिश्रा, मल्हनी विधानसभा के समाधगंज के निवासी हैं और राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है. डॉ. राकेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को टिकट मिलने की अटकलें थम गई हैं. पिछले कई दिनों से धनंजय सिंह को कांग्रेस में ज्वाइन होने की अटकलें तेजी से लगाई जा रही थी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने बताया कि डॉ. राकेश मिश्रा पेशे से डॉक्टर हैं और ग्रामसभा के तीन बार के प्रधान रह चुके हैं. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव, सचिव, उपाध्यक्ष एवं जिले के मनरेगा के चेयरमैन भी मौजूद थे.