जौनपुर: जिले के भदेठी गांव में आम तोड़ने को लेकर बच्चों-बच्चों में झगड़ा हुआ था. बच्चों के विवाद में आगे चलकर बड़े भी उलझ गए. इस पूरे मामले में दो समुदायों के बीच जमकर पथराव और मारपीट भी हुई. वहीं 8 घरों में आग भी लगा दी गई. इसमें एक पक्ष का बड़े पैमाने पर नुकसान भी हुआ.
मौके पर पहुंचे मंडलायुक्त और आईजी
इस मामले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो बुधवार को वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा मौके पर जांच के लिए पहुंचे. गांव के तनावपूर्ण माहौल को देखकर उन्होंने पुलिस को कार्रवाई तेज करने को कहा तो वहीं नुकसान की भरपाई के भी निर्देश दिए गए हैं.
35 लोगों को किया गया गिरफ्तार
दोनों अधिकारियों ने गांव की महिलाओं और पीड़ित लोगों से बात की है और उनके नुकसान का जायजा लेकर इसकी भरपाई के निर्देश भी दिए हैं. इस मामले में 35 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. वहीं दोषियों पर एनएसए की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
आईजी विजय सिंह मीणा ने बताया कि भदेठी गांव में दो पक्षों के बच्चों में विवाद हुआ था, जिसको लेकर आगजनी की घटना भी हुई है. इस मामले में 10 लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 35 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.