जौनपुर: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का खौफ बदमाशों को सता रहा है. दबंग अब अपनी दबंगई छोड़ कर योगी के डर से सरेंडर करने लगे हैं. योगी सरकार में पुलिस-प्रशासन ने भी गुंडों को दबोचने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिले में 50 हजार का इनामी बदमाश खुद एसपी कार्यालय में पहुंच कर सरेंडर कर दिया.
बुलडोजर बाबा से खौफजदा होकर बदमाश रवि तिवारी उर्फ विरे ने आत्मसमर्पण कर दिया है. रवि तिवारी पर हत्या में धारा 302 और 120 धारा के तहत मामला दर्ज था. सुलतानपुर पुलिस कई दिनों से मामले में फरार चल रहे रवि की तलाश में जुटी थी. इतना ही नहीं 50 हजार के इनामी आरोपी की तलाश खुटहन पुलिस को भी थी. रवि तिवारी. सरपतहां थाना क्षेत्र के चौबाहा का निवासी है. इसका एक भाई मनीष तिवारी भी 50 हजार का इनामी है. फिलहाल पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.
CM योगी ने प्रतापगढ़ एसडीएम को निलंबित करने का दिया निर्देश
योगी के दोबारा सीएम बनने के बाद तमाम अपराधी सरेंडर कर रहे हैं. जौनपुर पुलिस की इतिहास में पहली बार कोई इनामी अपराधी ने इस तरह से सरेंडर किया है. आरोपी पर जौनपुर समेत सुल्तानपुर में आईजी रेंज अयोध्या ने 50 हजार का इनाम रखा था. रवि तिवारी ने बताया कि उस पर 82 की कार्रवाई हुई थी. उसने एसएसपी जौनपुर और एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी के डर की वजह से आत्मसमर्पण किया है.
एसपी कार्यालय में रवि तिवारी के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. पुलिस द्वारा कुर्की 82 की कार्रवाई रवि पर की गई थी. इससे आरोपी रवि भयभीत हो गया था. एसपी जौनपुर और क्राइम ब्रांच के भय से आरोपी पुलिस की चेतावनी के बाद आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. उसके भाई मनीष तिवारी पर भी 50 हजार का इनाम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप