जौनपुर: 20 सितंबर को जौनपुर की मुंगराबादशाहपुर विधानसभा (jaunpur mungarabadShahpur assembly) के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में सीएम योगी (CM Yogi public meeting) जनसभा करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी कर ली हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुर को लगभग 54.29 करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं. इस दौरान वह 36 कार्यों का लोकार्पण करेंगे और 11 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है. 20 सितंबर को 12:50 बजे से सीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ जिन 11 परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं. उसकी लागत 44.20 करोड़ है. इसमें से जिन 36 कार्यों का लोकार्पण होगा, उसके अनुमानित राशि 1008.72 लाख है. इन सभी में 15.88 करोड़ की लागत से बनने वाली 22.23 किलोमीटर की सड़कें भी शामिल हैं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम इस दौरान स्वामी रामभद्राचार्य के पैतृक गांव शचिपुरम को लेकर भी कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं. मुंगराबादशाहपुर में भाजपा के पूर्व विधायक और मौजूदा राज सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने भी सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग शुरू कर दी है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष भी डोर टू डोर कैंपेन कर जनसभा को सफल बनाना चाह रहे हैं. इस दौरान प्रशासनिक अमले ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इसे भी पढ़ें- शिवसेना का 'जौनपुर पैटर्न' लिखना ओछी राजनीति, जनपद का नाम न करें बदनाम: कृपा शंकर सिंह