जौनपुरः सीएम योगी ने सोमवार को जिले की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान वे विपक्ष पर हमलावर भी रहे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना भेदभाव किए सभी को राशन दिया है. इसके पहले मायावती के हाथी का पेट बहुत बड़ा था और वो सारा राशन डकार जाता था. तो वहीं पूर्व की सरकार बिजली केवल सैफई महोत्सव में देती थी.
दरअसल जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक जनसभा थी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार बिजली सिर्फ सैफई महोत्सव में देती थी. प्रदेश के 71 जिले अंधकार में डूबे रहते थे. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सिर्फ कुछ जिलों को ही बिजली मिलती थी. जिसमें उन्होंने कहा कि लखनऊ, इटावा, आजमगढ़ और सैफई को ही बिजली मिलती थी. जबकि आज सभी जिलों को समान बिजली मिलती है. इसके अलावा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को 370 का कलंक कांग्रेस ने दिया था, जिसे पीएम मोदी जी ने धो दिया है.
उन्होंने कहा कि लोग प्रदेश के विकास की बजाय व्यक्तिगत विकास पर ज्यादा ध्यान देते थे. एक तरफ वंशवाद की राजनीति अपने चरम पर थी, तो दूसरी तरफ जातिगत राजनीति को बढ़ावा दिया जाता था. प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से इन सारी चीजों को समाप्त कर दिया गया है.
जौनपुर के बारे में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि यहां के इत्र की खुशबू पूरे विश्व में फैली थी. इसके अलावा इमरती की मिठास भी पूरे विश्व में थी. योगी सरकार इन कारोबार को निश्चित रूप से बढ़ावा देगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में मुंगरा बादशाहपुर की जनता ने गलत प्रतिनिधि को चुन लिया था. प्रतिनिधि ने भी अपना दल बदलकर यहां की जनता के साथ छलावा किया है.
इसे भी पढ़ें- एक्सक्लूसिव: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नाम पर उठाया सवाल
सीएम योगी ने कहा कि बहुत जल्द ही जौनपुर के लोगों को एक मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी. जिले में सीएम योगी ने करीब 54.29 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी. साजन इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर के परिसर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. यहां सीएम योगी ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास और इसके साथ ही 36 कार्यों का लोकार्पण किया है.