ETV Bharat / state

जौनपुर: एजे पैसेंजर ट्रेन के इंजन से टकराया सांड़, दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन - ट्रेन एक्सीडेंट समाचार

जौनपुर-जंघई रेलमार्ग पर स्थित जरौना रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर मेदपुर बनकट गांव के पास बुधवार की सुबह जौनपुर से प्रयागघाट जा रही एजे पैसेंजर ट्रेन के इंजन से एक सांड़ टकरा गया, जिसके कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई.

train accident in jaunpur
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 2:58 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव में जौनपुर से प्रयागघाट जा रही ट्रेन दुर्घटनागस्त होने से बच गई. जौराना स्टेशन से ट्रेन निर्धारित समय से छूटने के बाद ट्रेन जैसे ही मेदपुर बनकट गांव पहुंची तो वहां पर पहले से ही ट्रैक पर पड़े बैल के मलबे में इंजन टकरा गया, जिसके चलते आधे घण्टे ट्रेन खड़ी रही और मलबा हटाने के बाद ट्रेन को आगे रवाना हो किया गया.

दुर्घटना के बारे में जानकारी देता यात्री.

मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव में जौनपुर-प्रयागराज रेल मार्ग पर मंगलवार की रात एक ट्रेन की चपेट में आने से बैल कट गया था. रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बिना बैल के मलबे को हटाए ही बुधवार को जौनपुर से प्रयागघाट जा रही एजे ट्रेन को रवाना कर दिया.

एजे ट्रेन जरौना स्टेशन से निर्धारित समय से छूटने के बाद जब दो किमी दूर मेदपुर बनकट गांव में पहुंची तो रेल पटरी के बीचों-बीच पड़े बैल के मलबे में इंजन फंस गया, जिसके बाद ट्रेन का प्रेसर वैक्यूम तेज आवाज के साथ फट गया और ट्रेन झटके के साथ खड़ी हो गई. ट्रेन में आवाज सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन खड़ी होते ही यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे. लगभग आधे घण्टे ट्रेन खड़ी रही और किसी तरह मलबे को हटाकर ट्रेन जंघई जंक्शन की तरफ रवाना की गई.

ट्रेन जरौना स्टेशन से जौनपुर से प्रयागराज समय से जा रही थी. दो किमी आगे जब ट्रेन पहुंची तो तेज झटके के साथ खड़ी हो गई, जिसके बाद ट्रेन में हलचल मच गई. वहां पर जब लोगों ने उतरकर देखा तो कल रात को ही एक बैल किसी ट्रेन से कट गया था और उसे हटाया नहीं गया था, जिसका मलबा ट्रेन में फंसने के बाद पाइप फट गया. ड्राइवर व गार्ड द्वारा काफी मशक्कत के बाद मलबा हटा कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.
-यात्री

जौनपुर: मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव में जौनपुर से प्रयागघाट जा रही ट्रेन दुर्घटनागस्त होने से बच गई. जौराना स्टेशन से ट्रेन निर्धारित समय से छूटने के बाद ट्रेन जैसे ही मेदपुर बनकट गांव पहुंची तो वहां पर पहले से ही ट्रैक पर पड़े बैल के मलबे में इंजन टकरा गया, जिसके चलते आधे घण्टे ट्रेन खड़ी रही और मलबा हटाने के बाद ट्रेन को आगे रवाना हो किया गया.

दुर्घटना के बारे में जानकारी देता यात्री.

मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव में जौनपुर-प्रयागराज रेल मार्ग पर मंगलवार की रात एक ट्रेन की चपेट में आने से बैल कट गया था. रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बिना बैल के मलबे को हटाए ही बुधवार को जौनपुर से प्रयागघाट जा रही एजे ट्रेन को रवाना कर दिया.

एजे ट्रेन जरौना स्टेशन से निर्धारित समय से छूटने के बाद जब दो किमी दूर मेदपुर बनकट गांव में पहुंची तो रेल पटरी के बीचों-बीच पड़े बैल के मलबे में इंजन फंस गया, जिसके बाद ट्रेन का प्रेसर वैक्यूम तेज आवाज के साथ फट गया और ट्रेन झटके के साथ खड़ी हो गई. ट्रेन में आवाज सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन खड़ी होते ही यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे. लगभग आधे घण्टे ट्रेन खड़ी रही और किसी तरह मलबे को हटाकर ट्रेन जंघई जंक्शन की तरफ रवाना की गई.

ट्रेन जरौना स्टेशन से जौनपुर से प्रयागराज समय से जा रही थी. दो किमी आगे जब ट्रेन पहुंची तो तेज झटके के साथ खड़ी हो गई, जिसके बाद ट्रेन में हलचल मच गई. वहां पर जब लोगों ने उतरकर देखा तो कल रात को ही एक बैल किसी ट्रेन से कट गया था और उसे हटाया नहीं गया था, जिसका मलबा ट्रेन में फंसने के बाद पाइप फट गया. ड्राइवर व गार्ड द्वारा काफी मशक्कत के बाद मलबा हटा कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.
-यात्री

Intro:मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मेदपुर बनकट गाव में जौनपुर से प्रयागघाट जा रही ट्रेन दुर्घटनागस्त होने से बच गई,जौराना स्टेशन से ट्रेन निर्धारित समय से छूटने के बाद ज्यो ही मेदपुर बनकट गाव में पहुची तो वहां पर पहले से ही पड़े बैल के मलबे में इंजन की फस कर फट गई,जिसके चलते आधे घण्टे ट्रेन खड़ी रही और मलबा हटाने के बाद आगे रवाना हो सकी।Body:मछलीशहर तहसील क्षेत्र के मेदपुर बनकट गाव में जौनपुर प्रयागराज रेल मार्ग पर मंगलवार की रात एक ट्रेन की चपेट मे आने से बैल कट गया,रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बिना बैल के मलबे को हटाए ही बुधवार को जौनपुर से प्रयागघाट जा रही एजे ट्रेन को रवाना कर दिया,एजे ट्रेन जरौना स्टेशन से निर्धारित समय से छूटने के बाद जब दो किमी दूर मेदपुर बनकट गाव में पहुचने के बाद रेल पटरी के बीचों बीच पड़े बैल के मलबे में इंजन फस गया,जिसके बाद ट्रेन का प्रेसर वैक्यूम तेज आवाज के साथ फट गया और ट्रेन झटके के साथ खड़ी हो गई,ट्रेन में आवाज सुनते ही यात्रियों में हड़कम्प मच गया और ट्रेन खड़ी होते ही लोग ट्रेन से उतरने लगे,जिसके बाद लगभग आधे घण्टे ट्रेन खड़ी रही और किसी तरह मलबे को हटाकर ट्रेन जंघई जंक्शन की तरफ रवाना किया जा सका।

वाइट
ट्रेन जरौना स्टेशन से जौनपुर से प्रयागराज समय से जा रही थी और दो किमी आगे जब ट्रेन पहुची तो तो तेज झटके के साथ खड़ी हो गई,जिसके बाद ट्रेन में हलचल मच गया वहां पर जब लोग उतरकर देखा तो कल रात को ही एक बैल किसी ट्रेन से कट गया था और उसे हटाया नही गया था,जिसका मलबा ट्रेन में फंसने के बाद पाइप फट गया,ड्राइबर व गार्ड द्वारा काफी मशक्कत के बाद मलबा हटा कर ट्रेन आगे बढ़ाई गई।

यात्रीConclusion:अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.