ETV Bharat / state

जौनपुर: पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसको लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में लाठी और भाले से हुए हमले में 7 लोग घायल हो गए. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष.
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष.
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:36 PM IST

जौनपुर: जनपद में जमीन विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिनको लेकर आए दिन मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं भी हो रही है. ऐसी ही एक घटना आज बदलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में हुई है. यहां जमीन बंटवारे में पेड़ को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर में लाठी और भाले जैसे हथियारों से हमला कर दिया. इस मारपीट में 7 लोग घायल हो गए. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष.

पढ़ें पूरा मामला
गांव में विनोद शुक्ला और रामभवन शुक्ला की जमीन का बंटवारा हुआ था. इस बंटवारे में एक पेड़ को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला रहा था. इसी पेड़ को काटने को लेकर दोनों ही पक्ष सोमवार को भिड़ गए. वाद विवाद के बीच अचानक से दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और भाला चलने लगा. देखते ही देखते इस झगड़े में महिलाएं भी शामिल हो गईं. वह भी लाठियां चलाने लगीं. घटना में दोनों तरफ से 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

घायल जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बंटवारे के हिस्से में पेड़ को लेकर संघर्ष हुआ है, जिसमें विनोद शुक्ला की तरफ से हमला किया गया. इसमें उनके परिवार के 4 लोग घायल हैं. यह विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा था. घायल ने बताया कि बार-बार पेड़ को लेकर उन लोगों को गालियां और धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद सोमवार को यह घटना हुई.

जौनपुर: जनपद में जमीन विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिनको लेकर आए दिन मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं भी हो रही है. ऐसी ही एक घटना आज बदलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में हुई है. यहां जमीन बंटवारे में पेड़ को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर में लाठी और भाले जैसे हथियारों से हमला कर दिया. इस मारपीट में 7 लोग घायल हो गए. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष.

पढ़ें पूरा मामला
गांव में विनोद शुक्ला और रामभवन शुक्ला की जमीन का बंटवारा हुआ था. इस बंटवारे में एक पेड़ को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला रहा था. इसी पेड़ को काटने को लेकर दोनों ही पक्ष सोमवार को भिड़ गए. वाद विवाद के बीच अचानक से दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और भाला चलने लगा. देखते ही देखते इस झगड़े में महिलाएं भी शामिल हो गईं. वह भी लाठियां चलाने लगीं. घटना में दोनों तरफ से 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

घायल जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बंटवारे के हिस्से में पेड़ को लेकर संघर्ष हुआ है, जिसमें विनोद शुक्ला की तरफ से हमला किया गया. इसमें उनके परिवार के 4 लोग घायल हैं. यह विवाद काफी लंबे समय से चला आ रहा था. घायल ने बताया कि बार-बार पेड़ को लेकर उन लोगों को गालियां और धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद सोमवार को यह घटना हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.