जौनपुर: जिले में भू- माफियाओं से परेशान एक महिला जिलाधिकारी कार्याकाल के सामने परिवार सहित धरने पर बैठ गई. महिला का कहना है कि वह ग्राम उडली में बीएलओ पद पर कार्यरत है. दरअसल महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर कुछ भू-माफियों ने कब्जा कर रखा है, जिसके खिलाफ बोलने पर वह मारपीट करते हैं.
जिलाधिकारी कार्यालय पर बीएलओ का धरना प्रदर्शन
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्राम मनिया के उडली की बीएलओ सरिता सिंह भू-माफियाओं पर आबादी की जमीन कब्जा करने और मारपीट कर घर से बाहर करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्याकाल के सामने परिवार सहित धरने पर बैठ गई. महिला बीएलओ का कहना है कि वह करीब साल भर से इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी और थाने दौड़ रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उनका कहना है कि वह अपने मान-सम्मान को पाने के लिए धरने पर बैठी है.
जमीन कब्जे को लेकर पड़ोसी पर लगाया आरोप
सरिता सिंह का कहना है की उसकी आबादी की जमीन पर रामशंकर और फतेह बहादुर कब्जा किए हुए हैं. वहीं कुछ बोलने पर मारपीट करते हैं. वह अपना मान-सम्मान पाने के लिए धरने पर बैठी है. महिला का कहना है कि साल भर से मैं दौड़ रही हूं, मेरी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. साथ ही कहना है कि मेरे बच्चों को जीने दिया जाए, नहीं तो मेरी जान ले ली जाए.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस हुई सतर्क, चौपाल लगाकर लोगों को किया जागरूक
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिया गांव का मामला है, जहां आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर बीएलओ सरिता सिंह ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है. भू- माफिया ने कोई जमीन कब्जा नहीं किया गया है. महिला से दरख्वास्त ले ली गई है. सरायख्वाजा इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा जा रहा है, जो जांच कर रिपोर्ट बताएंगे. दोनो पक्षों को समाधान दिवस पर बुलाकर सहमति से समस्या का निवारण किया जाएगा.
-डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी