जौनपुर: प्रदेश के सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां दम-खम दिखा रही है. भाजपा के प्रत्याशी मनोज सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीयध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने कुद्दुपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान हुए उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पैसा-पिस्तौल की राजनीति खत्म करना है.
जिले के मल्हनी विधानसभा में विधायक पारसनाथ यादव के निधन के बाद निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की. आगामी तीन तारीख को मतदान एवं 10 को मतगणना किया जाना है. मल्हनी के सीट से बीजेपी की ओर से मनोज सिंह प्रत्यशी के रूप में मैदान में उतरे हैं. चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को भाजपा ने कुद्दुपुर में एक जनसभा का आयोजन किया.
जनसभा को संबोधन करते हुए बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं बलिया से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि वर्तमान में संकट के दौर से गुजर रही संसदीय राजनीति को समाप्त करने की जिम्मेदारी जौनपुर के लोगों की है. वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि जौनपुर को कभी राजेश के नाम से, कभी यादवेंद्र दुबे तो कभी भाई उमानाथ सिंह के नाम से जाना जाता था. आज जौनपुर की पहचान पैसे एवं पिस्टल के नाम से होती है, इस राजनीति को खत्म करना है.