ETV Bharat / state

BJP जिला उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, परिवार के 5 लोग घायल - जौनपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह

यूपी के जौनपुर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और उनके परिवार के अन्य लोगों पर हमले की घटना सामने आई है. इस घटना में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उनकी पत्नी, बेटा और भतीजा घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला.
author img

By

Published : May 6, 2020, 5:04 PM IST

Updated : May 7, 2020, 8:37 PM IST

जौनपुर: जनपद में लॉकडाउन के बीच अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला सरपतहां थाना के भैसोली का है. जहां के रहने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके परिवार के पांच लोगों पर अपराधी जानलेवा हमला कर फरार हो गए. इस हमले में भाजपा नेता का बेटा, पत्नी और भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. गंभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें पूरा मामला-

दरअसल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के पट्टीदार पंकज सिंह और गांव के ही विनोद यादव के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई थी. इसकी शिकायत सरपतहां थाने में की गई थी. लेकिन आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इससे हमलावरों का हौसला बढ़ गया.

जानकारी देते जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह.

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम विनोद यादव पक्ष के लोगों ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर विरोधी पंकज सिंह के पड़ोसी भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने बरामदे में बैठे भाजपा नेता पर कुल्हाड़ी हमला कर दिया. जिससे संतोष कुमार सिंह के सर में गम्भीर चोटे आईं हैं. मारपीट में चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर के अंदर से भाजपा नेता की पत्नी सुधा सिंह, पुत्र पारितोष सिंह, भतीजा अभय सिंह और गौरव सिंह बाहर निकले. पिता को जख्मी देख बचाव के लिए जब वह दौड़े तो बदमाशों ने इन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए.

आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला लाया गया. जहां डाक्टरों ने संतोष कुमार सिंह की हालत गंभीर होता देख, उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

पुलिस ने संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की पुनः जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तारी किया है जबकि अभी भी मुख्य हमलावर विनोद यादव फरार है.

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी का विनोद यादव नाम के व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसको लेकर दिन में झगड़ा भी हुआ था. वह बीच बचाव के लिए गए थे. जिसके बाद हमलावरों ने कुल्हाड़ी और हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

जौनपुर: जनपद में लॉकडाउन के बीच अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला सरपतहां थाना के भैसोली का है. जहां के रहने वाले भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके परिवार के पांच लोगों पर अपराधी जानलेवा हमला कर फरार हो गए. इस हमले में भाजपा नेता का बेटा, पत्नी और भतीजे समेत पांच लोग घायल हो गए हैं. गंभीर हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें पूरा मामला-

दरअसल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के पट्टीदार पंकज सिंह और गांव के ही विनोद यादव के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर मंगलवार सुबह दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई थी. इसकी शिकायत सरपतहां थाने में की गई थी. लेकिन आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इससे हमलावरों का हौसला बढ़ गया.

जानकारी देते जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह.

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम विनोद यादव पक्ष के लोगों ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर विरोधी पंकज सिंह के पड़ोसी भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने बरामदे में बैठे भाजपा नेता पर कुल्हाड़ी हमला कर दिया. जिससे संतोष कुमार सिंह के सर में गम्भीर चोटे आईं हैं. मारपीट में चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर के अंदर से भाजपा नेता की पत्नी सुधा सिंह, पुत्र पारितोष सिंह, भतीजा अभय सिंह और गौरव सिंह बाहर निकले. पिता को जख्मी देख बचाव के लिए जब वह दौड़े तो बदमाशों ने इन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए.

आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला लाया गया. जहां डाक्टरों ने संतोष कुमार सिंह की हालत गंभीर होता देख, उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

पुलिस ने संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की पुनः जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तारी किया है जबकि अभी भी मुख्य हमलावर विनोद यादव फरार है.

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसी का विनोद यादव नाम के व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसको लेकर दिन में झगड़ा भी हुआ था. वह बीच बचाव के लिए गए थे. जिसके बाद हमलावरों ने कुल्हाड़ी और हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

Last Updated : May 7, 2020, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.