जौनपुर: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी ने जनपद की दोनों लोकसभा सीट मछली शहर एवं जौनपुर सदर के 500 से ज्यादा आईटी साइबर योद्धाओं को चुनाव जीत का लिए मंत्र दिया. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में आईटी सेल का बहुत बड़ा योगदान था, जिससे इस चुनाव में भी जीत के लिए बड़ी भूमिका निभाने का कार्य करेगा.
जौनपुर के तिलकधारी सिंह महिला महाविद्यालय में बीजेपी ने जनपद की दोनों लोकसभा सीटों के आईटी सेल के योद्धाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शामिल हुए. सिद्धार्थ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्रभाव है. सपा एवं बसपा के लोग यह मानते हैं कि हमारा आईटी सेल भी बहुत मजबूत है. मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे हैं. अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाता है. आईटी सेल के प्रोग्राम में शामिल होने आए नीलांबुज तिवारी ने बताया कि हम लोगों को आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के बारे में बताया गया, जिसका हम लोग चुनाव में प्रयोग करके बीजेपी को जीताने का काम कर सकते हैं. जिस तरह से 2014 के चुनाव में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने में बड़ी भूमिका थी. इस चुनाव के लिए भी हम लोग तैयार हैं.
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि हम लोगों का साइबर योद्धा का विधानसभा सम्मेलन आज आयोजित किया गया, जिसमें जौनपुर भी शामिल है. आईटी सेल का प्रयोग हम लोग चुनाव में लड़ाई जीतने के लिए प्रयोग कर रहे हैं. सिद्धार्थ सिंह ने आगे बताया कि एक मैसेज चार लाख लोगों के पास व्हाट्सएप के माध्यम से पहुंचता है. अगर सारे लोग सक्रिय हो जाएं तो सभी के पास से मैसेज पहुंच जाएगा. बीजेपी आईटी सेल को देखते हुए मायावती एवं अखिलेश यादव बहुत परेशान घूम रहे हैं कि बीजेपी के आईटी सेल कितनी शक्तिशाली है.