जौनपुर: बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के पहले दस लाख नए वोटरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रोग्राम चलाये जा रहे हैं. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे 34 प्रोग्रामों में युवाओं को जोड़ कर फायदा पहुंचाने का कार्य किया है. युवा मोर्चा भी कई प्रोग्राम चला रहे हैं, जिसमें कमल क्रिकेट प्रतियोगिता, बाइक रैली एवं कमल दीपज्योति योजनाएं शामिल है.
बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने एक साल में उत्तर प्रदेश में 34 प्रकार की ऐतिहासिक कार्यक्रम किये गए. कार्यक्रम के माध्यम युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने बताया कि हम ऐतिहासिक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह युवाओं को संम्बोधन करने का कार्य करेंगे. हम लोग 19 यूथ पार्लियामेंट का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें करीब 5000 प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे. हम बीजेपी से लोगों को जोड़ने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कार्यक्रम चला कर करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में 1 साल में उत्तर प्रदेश में 34 प्रकार की ऐतिहासिक कार्यक्रम किये गए. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय युवा मोर्चा एक सिपाही की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रहा है. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पर भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा आयोजन किया.जिसमें 403 विधानसभा में 40000 युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने 1100 दलित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. आने वाले समय में ऑनलाइन-ऑफलाइन कार चलाकर लोगों से बीजेपी को जोड़ेंगे. जिससे फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके.