जौनपुर: जिले में संविधान दिवस के अवसर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इसके साथ ही बाइक रैली निकालकर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया.
संविधान के प्रति किया जागरूक
- 26 नवंबर का दिन संविधान दिवस के रूप में जाना जाता है.
- इसी दिन हमारा भारतीय संविधान लागू हुआ था.
- जिले में संविधान दिवस के मौके पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद किया गया.
- भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर तिराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
- इस दौरान कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा की शपथ भी दिलाई गई.
- साथ ही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड: अब्दुल रज्जाक
भीम आर्मी के तरफ से संविधान दिवस मनाया गया है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई गई. वहीं, बाइक रैली के माध्यम से लोगों को अपने अधिकारों की रक्षा कैसे की जा सकती है इसकी जानकारी दी गई.
-एके गौतम, जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी