जौनपुर: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी एक निजी कार्यक्रम के तहत जौनपुर पहुंचे. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रेरणा एप के बारे जानकारी दी. इस एप से शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार होगा. आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अच्छा होगा.
अब स्कूल खत्म होने से पहले होगी पीटी क्लास
- प्रेरणा एप के जरिए स्कूलों में उपस्थिति दर्ज होगी. इसके लिए अध्यापकों को बच्चों के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करना होगा.
- स्कूलों में निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को भी पोर्टल पर फोटो अपलोड करना होगा.
- प्रेरणा एप लागू होकर रहेगा, ज्यादातर शिक्षक इसके समर्थन में हैं. इससे शिक्षकों को कई तरह की सुविधा भी मिल जाएगी.
- एप के जरिए शिक्षकों की छुट्टी ऑनलाइन करने की व्यवस्था की गई है.
- सरकार इस बार ट्रांसफर की प्रक्रिया में शिक्षकों को उनके बगल के गांव तक सुविधा दी जाएगी, जो इसी साल अक्टूबर से चालू होगी.
- यूपी के करीब डेढ़ लाख सरकारी स्कूल के करीब डेढ़ करोड़ बच्चे अब सुबह की प्रार्थना के साथ योग भी करेंगे.
- अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कराएं कि सभी स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभा के दौरान 15 मिनट का योग सत्र भी हो रहा है.
- स्कूल खत्म होने से पहले छात्रों को 15 मिनट पीटी क्लास भी कराई जाए.
प्रेरणा एप अब हर हाल में लागू होगा. कुछ शिक्षक ही इसका विरोध कर रहे हैं जो स्कूल नहीं जाते हैं या अधिकारियों की मिलीभगत के चलते वह अनुपस्थित रहते हैं. ज्यादातर शिक्षक इसका समर्थन कर रहे हैं. इस एप के जरिए शिक्षकों को छुट्टी लेने से लेकर महिला शिक्षकों को मातृत्व लाभ और मिड-डे मील में बट रहे भोजन की गुणवत्ता तक की जानकारी मिलेगी.
-सतीश द्विवेदी, बेसिक शिक्षा मंत्री