जालौन/बुलंदशहर: भारत सरकार के ग्राहक उन्मुखी संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत तमाम बैंकों ने एक ही मंच से लोगों को लोन वितरित किया. बैंकों ने कैंप लगाकर लोगों को लोन बांटा और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. खास बात यह है कि इस आयोजन में एक ही जगह पर सभी बैंकों के स्टॉल लगाए गए थे और उसमें बैंकों से संबंधित तमाम जिज्ञासाओं और दुविधाओं का समाधान भी किया गया.
1000 से ज्यादा लोगों को 25 करोड़ रुपये दिए
बुलंदशहर: दीपावली के अवसर पर आमजन को ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में गुरुवार से दो दिवसीय ग्राहक उन्मुख कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विशेष तौर से बैंकों के द्वारा लोन मेला आयोजित किया गया. इस मेले में 24 से अधिक बैंकों के स्टॉल और सरकारी विभागों के स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए. इस दौरान ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा की चाबी देकर ग्राहकों का मनोबल बढ़ाया गया.
डीएम रविंद्र कुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डीएम ने बैंकों को सुझाव भी दिए कि जो गरीब लोग हैं, उनमें से अधिकतर ऋण चुकाते हैं. कुछ लोग ही ऐसे हैं, जो समय से ऋण नहीं चुकाते हैं. यहां 1000 से अधिक लोगों को करीब 25 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए.
1500 ग्राहकों को 18 करोड़ बांटे गए
जालौन: इलाहाबाद बैंक के सहयोग से जालौन रोड़ स्थित जमुना पैलेस में दो दिवसीय ग्राहक संपर्क पहल का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी प्रमुख बैंकों ने शिविर में कैंप लगाकर लोगों को लोन बांटे. वहीं कस्टमर आउटरीच इनिशिएटिव नाम शिविर के दूसरे दिन केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रज्ज्वलित किया. यह शिविर ग्राहकों को लुभाने और उन्हें लाभ दिलाने के लिए लगाया गया. जिससे इसका लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके.
इस कार्यक्रम के तहत 1500 ग्राहकों को 18 करोड़ रुपये लोन के तौर पर बांटे गए. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड मुद्रा, ऋण आवास, ऋण और कार ऋण के बारे में स्टॉल लगाए गए. इस कैंप में नाबार्ड एवं अन्य सरकारी विभाग जैसे कि बागवानी, कृषि एवं जिला उद्योग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.