जौनपुर: जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिसके चलते लगातार अपराध की घटनाएं भी खूब बढ़ रहे हैं. मछली शहर कोतवाली के शादीपुर में महिला दारोगा से उसका असलहा छीनकर फायरिंग करने की कोशिश हुई. बताया जा रहा है थाना मछलीशहर मेें नगर के अन्दर एक विधवा महिला की तहरीर पर पूछताछ करने गई कस्बा इंचार्ज सरिता यादव की विपक्षियों ने पिस्टल छीन ली और सरकारी गाड़ी को भी पंक्चर करने का प्रयास किया.
कस्बा इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है, लेकिन एक अभियुक्त मौका देख थाने से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी फरार दो लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
मछली शहर कस्बा स्थित सादिगंज मोहल्ला निवासी लखपति देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने भतीजे द्वारा मारपीट और उनके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. तहरीर के आधार पर कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंचकर विधवा महिला और विपक्षियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही थी. विपक्षी नंदलाल विश्वकर्मा कस्बा इंचार्ज द्वारा कही गई किसी बात को लेकर उत्तेजित हो गया. मौके पर मौजूद लोगोंं के अनुसार आरोपितों ने कस्बा इंचार्ज की पिस्टल छीन ली. उनकी वर्दी पर लगा स्टार फाड़ दिया.
इसी बीच एक आरोपित ने सरकारी जीप की हवा निकालते हुए उसे पंक्चर करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने तुरंत बीच बचाव करते हुए पिस्टल को बरामद कर लिया. घटना की सूचना पर कोतवाली से पहुंची पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग कर किसी तरह से लोगोंं को काबू में किया और उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आई. इसी बीच भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपित फरार हो गया.