जौनपुरः लकेराकत तहसील क्षेत्र के मुफ्तीगंज ब्लॉक स्थित सीडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को आंगनबाड़ी के बेटे ने सीडीपीओ को थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब महिला सीडीपीओ पुलिस और मीडिया के सामने सवाल का जवाब दे रही थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले गई. आंगनबाड़ी के बेटे का आरोप है कि सीडीपीओ द्वारा लगातार राशन उठाने के बदले रुपये की मांग की जाती रही है. साथ ही उसकी मां के साथ कार्यालय में बदतमीजी भी की गई. फिलहाल पुलिस इस मामले मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मुफ्तीगंज ब्लॉक स्थित सीडीपीओ कार्यालय में पुलिस के सामने आंगनबाड़ी के बेटे ने सीडीपीओ को थप्पड़ जड़ दिया. भाग रहे आरोपी युवक को विरोध होने पर पुलिस ने दौड़ाकर केराकत कोतवाली ले गई. दरअसल, गुरुवार को सीडीपीओ और आगनबाड़ी में राशन उठाने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि वहां मौजूद राहुल नाम का लड़का महिला आंगनबाड़ी के साथ गलत व्यवहार करने लगा, जिससे मामला तूल पकड़ने लगा.
-
UP | Two arrested for slapping a Child Development Project Officer in Jaunpur
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
CDPO Rita Singh gave a complaint that 2 people assaulted her during a discussion on the distribution of food grains. Case registered & both accused arrested. Further probe on: SP City, Jaunpur (20.01) pic.twitter.com/7l6F8ONmOm
">UP | Two arrested for slapping a Child Development Project Officer in Jaunpur
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2023
CDPO Rita Singh gave a complaint that 2 people assaulted her during a discussion on the distribution of food grains. Case registered & both accused arrested. Further probe on: SP City, Jaunpur (20.01) pic.twitter.com/7l6F8ONmOmUP | Two arrested for slapping a Child Development Project Officer in Jaunpur
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2023
CDPO Rita Singh gave a complaint that 2 people assaulted her during a discussion on the distribution of food grains. Case registered & both accused arrested. Further probe on: SP City, Jaunpur (20.01) pic.twitter.com/7l6F8ONmOm
सूचना मिलते ही मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए. बातचीत चल ही रही थी, तभी अचनाक आंगनबाड़ी का बेटा कार्यालय में पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए सीडीपीओ को कई थप्पड़ जड़ दिया. वहां खड़ी पुलिस इस नजारे को देखती रही. पुलिस के सामने ही सीडीपीओ की थप्पड़ मारने से बाकी कर्मचारी आक्रोशित हो गए. इसके बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया और ले गई, जहां स्थानी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है
वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर केराकत ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला सीडीपीओ की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सीडीपीओ रीता सिंह ने तहरीर दी है कि खाद्यान्न वितरण को लेकर चर्चा के दौरान 2 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः Shravasti CMO: श्रावस्ती सीएमओ और बाबू का ऑफिस में ही रिश्वत लेते video viral