जौनपुर: लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को योगी सरकार ने उन्हें वापस लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. सबसे पहले हरियाणा में फंसे हुए मजदूरों को प्रदेश में लाने का काम शुरू किया गया. वहीं जनपद में भी चार बसों के माध्यम से 94 मजदूरों को वापस लाया गया.
94 मजदूरों को किया गया क्वारेंटाइन
जनपद के मछली शहर तहसील के मुंगरा बादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में 94 मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है. मजदूरों के खाने-पीने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है. वहीं अन्य1 राज्यों से और भी मजदूरों के आने की तैयारियों में अधिकारी जुटे हुए हैं. इन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है. सभी मजदूरों को प्रशासन की निगरानी में रखा गया है.