जौनपुर: जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब कोरोना से सरकारी कार्यालय भी सुरक्षित नहीं हैं. जिले में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस से दीवानी के चार अधिवक्ता संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण दो दिनों तक दीवानी कचहरी को बंद कर दिया गया है.
वहीं कलेक्ट्रेट में भी कई सरकारी कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के कारण 24 घंटे के लिए कलेक्ट्रेट को सील कर दिया गया है. वहां सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जिले के शाहगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक समेत छह लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण पूरे अस्पताल को बंद कर दिया गया है.
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जनपद में 68 नए कोरोना वायरस के मामले मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना के मामले बढ़कर अब 1495 हो गए हैं. जिले में कोरोना का संक्रमण अब बेकाबू हो चला है, जिसके कारण इसकी गति थमने का नाम नहीं ले रही है. कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं, जिसके कारण 24 घंटे के लिए कलेक्ट्रेट को सील कर दिया गया है.
वहीं दीवानी के चार अधिवक्ता भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण दीवानी को भी 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया है. दोनों ही जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस से एक और मौत भी हो चुकी है, जिसके कारण मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 22 तक जा पहुंचा है. वहीं 68 नए कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं, जिसके कारण संख्या बढ़कर अब 1495 है, जबकि कोरोना के एक्टिव केस अभी 541 है.