जौनपुर: जिले में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 44 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है. वहीं 3 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.
166 मरीजों का चल रहा इलाज
जौनपुर जिले में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 44 मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सबसे अधिक मुंबई से आने वाले प्रवासी मजदूर संक्रमित हैं. बता दें कि जौनपुर में 290 लोग मुंबई से आए प्रवासी श्रमिक हैं. जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 331 हो चुकी है. वहीं 159 ठीक होकर घर जा चुके हैं. कुल 166 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
जिला प्रशासन सजग
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 63 टीमें विभिन्न क्षेत्रों में लगवाई हैं. ये टीमें घर-घर जाकर लोगों के सैम्पल इकट्ठा कर रही हैं. वहीं जिला अस्पताल का एक चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित है, जिसके चलते जिला अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.