जौनपुर: पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से ग्रसित है. उत्तर प्रदेश के हालात भी पहले से अब ज्यादा बिगड़ चुके हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले से रोजाना सैकड़ों कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. अकेले जौनपुर जिले में पिछले 12 घंटे के भीतर 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,899 हो चुकी है, जिसमें एक्टिव केस 891 हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को पाए गए सभी 40 मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या सरकारी कर्मचारी और व्यापारियों की है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में कोरोना वायरस जानलेवा भी साबित हो रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर अब 30 हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,899 तक जा पहुंची है. फिलहाल जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,899 है, जिनके मरीजों का तेजी से इलाज किया जा रहा है.
जौनपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस भयावह रूप धारण कर चुका है. कोरोना से एक ही दिन 6 लोगों की मौत हुई है. जनपद में अब संक्रमित लोगों में सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं. जिले में कोई ऐसा सरकारी विभाग नहीं बचा हुआ है, जहां पर कोरोना की दस्तक ना पहुंची हो. वहीं कई सरकारी अस्पताल और कई बैंकों को तो कोरोना के चलते बंद करना पड़ा है. साथ ही यहां दीवानी कचहरी भी वकीलों में कोरोना के संक्रमण के चलते बंद चल रही हैं.