जौनपुर: जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. शुक्रवार को एक दिन में ही यहां कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं. एक साथ 28 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 76 हो गई है.
28 नए मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार करने में जुट गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमित इलाके का सर्वे कर रही है, ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
जिले में तेजी से कोरना मरीज बढ़ने के पीछे मुंबई से आए प्रवासी श्रमिकों का बड़ा हाथ है. आए दिन प्रदेश में प्रवासी मजदूरों में ज्यादातर लोग ट्रकों और टेंपो-टैक्सियों में छुपकर विभिन्न जिलों में अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं. जो जांच में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इन्हीं लोगों के संपर्क में आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमित पाए गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.