जौनपुर: जिले के गिरते भूजल स्तर की वजह से आठ ब्लॉक डार्क जोन में पहुंच गए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने अब एक बड़ा कदम उठाया है. अब 250 से ज्यादा तालाबों की खुदाई 15 फरवरी से शुरू की जाएगी. जिसकी पूरी कार्य योजना प्रशासन ने तैयार कर ली है. इन तालाबों की खुदाई से जहां जल संचय होगा, वहीं गिरते जल स्तर को रिचार्ज करने में भी मदद मिलेगी.
करोड़ों की लागत से होगी काम
जिले में इन तालाबों की खुदाई के लिए 6 करोड़ 18 लाख रुपए का बजट भी निर्धारित किया गया है. तालाबों की खुदाई का पूरा काम मनरेगा मजदूरों से कराया जाएगा. तालाबों की खुदाई का काम तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
मनरेगा के तहत हजारों मजदूरों को मिलेगा रोजगार
गलत तरह से पानी के दोहन के चलते हैं, भूजल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. जिले के 21 ब्लाकों पर से 8 ब्लॉक गिरते भूजल स्तर के चलते खतरे की श्रेणी में पहुंच गए हैं. वहीं सरकार के द्वारा जल संरक्षण पर जोर दिए जाने की वजह से अब 250 तालाबों की खुदाई का काम किया जाएगा. इन तालाबों की खुदाई से जहां जल का संरक्षण होगा, वहीं गिरते भूजल स्तर को भी सुधारा जा सकेगा. मनरेगा के तहत काम होने से हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
जनपद में 250 से ज्यादा तालाबों की खुदाई का काम 15 फरवरी से शुरू होगा. वहीं तालाबों की खुदाई से जल संरक्षण में मदद मिलेगी. इस काम को तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
भूपेंद्र सिंह, उपायुक्त मनरेगा