जौनपुर: जनपद में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बीते 12 घंटे के भीतर कोरोना वायरस की वजह से दो मौतें हुई हैं. जिसके कारण मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब जनपद में 18 हो गया है. वहीं 58 नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1171 हो गयी है.
कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में जिला अस्पताल के चिकित्सक, पुलिसकर्मी, नगर पालिका के सफाई कर्मी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कई कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं केराकत के एक व्यापारी समेत परिवार के 4 सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं. जनपद में कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 1171 हो गई है.
कोरोना से मरने वालों में केराकत कस्बे का एक व्यापारी है जो 16 तारीख से ही बीएचयू में भर्ती था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई . जिसके बाद परिवार के सदस्यों का सैंपल लिया गया जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं विकास भवन स्थित यूनियन बैंक की शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. जबकि अन्य बैंकों के 6 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस लाइन में भी तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं जनपद का जिला अस्पताल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. केवल आपातकालीन सेवाएं ही चालू है.