जौनपुर: जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते 12 घंटों में 19 नए कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाए गए हैं. इनमें केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष सहित एक अधिवक्ता और सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बार एसोसिएशन में भी हड़कंप मचा हुआ है. बरसठी ब्लॉक कार्यालय में भी तैनात दो कर्मचारी सहित तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं.
जनपद में कोरोना का संक्रमण शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है. इसके साथ ही नगर क्षेत्र से लेकर सरकारी कार्यालयों तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. कोरोना के संक्रमण की चपेट में केराकत नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ ही एक अधिवक्ता और सरकारी कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन गंभीर हो गया है.
ब्लॉक कार्यालय में कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे ब्लॉक को 24 घंटे के लिए सील कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. वहीं इन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य की विभाग जांच कराने में जुटा हुआ है. वहीं कुल संख्या बढ़कर 757 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 111 पहुंच गई है.