जौनपुर: पिछले 3 दिनों से पूर्वांचल में हो रही लगातार बारिश के कारण मिट्टी के बने मकान गिरने लगे हैं. जनपद जौनपुर के मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह की दीवार गिरने से 12 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाही ईदगाह की दीवार मिट्टी की दीवार के ऊपर बनाई गई थी. ज्यादा बारिश होने के कारण मिट्टी बह जाने से दीवार ढह गई.
दुर्घटना में 12 लोग हुए घायल
- जिले के मछलीशहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह की दीवार रात करीब 1 बजे ढह गई.
- दीवार ढहने से पास में बने चार मकान इसकी चपेट में आ गए.
- दुर्घटना में दोनों घरों के 12 लोग घायल हो गए.
- चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
- घायलों को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया.
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी एवं अन्य आला अधिकारी पहुंच गए.
- शाही ईदगाह के मिट्टी से बने दीवार के ऊपर नया निर्माण कराया गया था.
- बरसात होने के कारण मिट्टी बह गई और पूरी दीवार गिर गयी.
इसे भी पढे़ें- बलरामपुर: इको टूरिज्म से संवरेगा थारू गांवों का भविष्य, सीडीओ और डीएफओ ने बनाया संयुक्त प्रोजेक्ट
शाही ईदगाह की दीवार के ऊपर नया दीवार उठाया जा रहा था जो बारिश की वजह गिर गया . जब पास वाले घर की कुछ आहट सुनाई दी तो मैं अपने परिवार सहित घर से बाहर निकला और देखा कि खलील और उसका पूरा परिवार दीवार के नीचे दबा हुआ था . किसी तरह पूरे परिवार को बाहर निकाला. जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा गया.
- नजीमुद्दीन अंसारी, स्थानीय