जालौन: जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार (27 जून) को एक संविदा कर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक रामकेश साहू मनरेगा में अकाउंटेंट पद पर तैनात था. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना सोमवार (27 जून) के सुबह उरई कोतवाली क्षेत्र की है. जालौन कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी रामकेश साहू (36 वर्ष) अपनी पत्नी और बच्चे के साथ उमराव खेड़ा मोहल्ले में रहते थे. मृतक रामकेश झांसी जनपद के गुरसराय ब्लॉक में मनरेगा में संविदा कर्मी के पद तैनात थे. युवक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली. इससे उसकी मौत हो गई.
इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां रामकेश को मृत अवस्था में देखा. परिजनों ने इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी. उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लाइसेंसी राइफल को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गए.
यह भी पढ़ें: बस्ती में पेड़ से किशोर और किशोरी का शव लटकता मिला, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि रामकेश ने सोमवार (27 जून) की सुबह अपनी लाइसेंसी राइफल को यह कहकर बाहर निकाला कि, वह उसे साफ कर रहे हैं. लेकिन उसमें उसी राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर का कहना है, कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही मामले में आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप