जालौन: पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में शातिर अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस ने वाहन चोर के सरगना को पकड़ने में सफलता पाई है. इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित देसी तमंचा बरामद हुआ है. अभियुक्त के ऊपर सात से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला :
- पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया.
- पुलिस को सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी में एक अभियुक्त लोगों को डरा धमका रहा है.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा.
- अभियुक्त के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और देसी तमंचा बरामद हुआ.
- आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अभियुक्त के ऊपर उरई कोतवाली में सात से अधिक मुकदमे दर्ज मिले.
- पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने और खरीदने का जुर्म स्वीकार किया.
- पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.