जालौन: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत सभी किसानों को केसीसी जारी करने के लिए सरकार अलग से एक अभियान चलाने जा रही है. 23 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में सभी बैंकों में अलग से काउंटर लगाए जाएंगे, जिससे कार्ड बनवाने में किसानों को कोई असुविधा न हो. साथ ही एक लाख 60 हजार तक क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले किसानों को कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ेगी. यह बात जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि किसानों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है. यह लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिनका पंजीकरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में हो चुका है. डीएम ने बताया कि जालौन में 2 लाख 17 हजार किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पंजीयन किया जा चुका है. इसमें से एक लाख पन्द्रह हजार किसानों के पास ही केसीसी मौजूद है. ऐसे में सभी किसानों के कवरेज के लिए 14 दिन का अभियान चलाने का निर्णय सरकार की तरफ से लिया गया है.
किसानों को नहीं देनी होगी सिक्योरिटी
अभियान के तहत बैंकों को अलग से काउंटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जो किसान 1 लाख 60 हजार तक का केसीसी बनवाना चाहते हैं, उनको कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ेगी. इसके अलावा जिन किसानों के पहले किसान क्रेडिट कार्ड बने हैं, वे इसमें वृद्धि करा सकते हैं. पीएम किसान लाभार्थियों की सुविधा के लिए आसानी से आवेदन तैयार किए गए हैं. इसके लिए किसानों को संबंधित बैंक शाखाओं से संपर्क करना होगा जालौन कृषि विभाग सभी बैंकों को कृषि किसानों की सूची उपलब्ध कराएगा. शाखा प्रबंधक किसानों की सूची तैयार कर उनको सौप देंगे.